बिजनौर, जनवरी 14 -- कश्यप समाज संगठन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में सोनू कश्यप निवासी ग्राम ज्वालगढ़ मेरठ की 5 जनवरी को हुई हत्या में संलिप्त मुल्जिमों की गिरफ्तारी की मांग की। मंगलवार को दिए ज्ञापन में कहा कि दोषियों को फांसी हो, पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा मिले, पीड़ित परिवार के घर में किसी एक को सरकारी नौकरी मिले। धरने के दौरान का कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो कश्यप समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। धरने पर शिव कुमार कश्यप, दीपक कश्यप, ओमपाल कश्यप, आशु कुमार, अमर सिंह, नीरज, विजेन्द्र कश्यप, धनीराम कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...