सहारनपुर, अप्रैल 20 -- सहारनपुर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वाई विमला का घेराव किया और उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग की। पुंवारका स्थित मां शाकुंभरी विवि में मुजफ्फरनगर डीएवी के एमएससी(मेथमेटिक्स) प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कुलपति का घेराव किया। बताया कि दिसंबर 2024 (ओड सेमेस्टर) में एमएससी की फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं में काफी अनियमितता बरती गई है। हमारी अपेक्षा और प्रयासों के विपरित प्राप्तांक मिले हैं। विद्यार्थियों ने सभी प्रभावित छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग को लेकर कुलपति का घेराव किया और नारेबाजी की। घेराव करने वालों में आशीष पंवार, अनमोल त्यागी, राहत अली, ...