मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 18 नवंबर को कलक्ट्रेट पर धरना देने का फैसला किया है। इस संबंध में भाकपा के जिला मंत्री लालता प्रसाद ने डीएम को सौंपे पत्रक में सहकारी समितियों पर महंगे दाम पर उर्वरक बेंची जा रही है। समिति के सचिव किसानों से अधिक पैसा वसूल रहे है। बीज गोदाम पर भी किसानों का दोहन किया जा रहा है। उन्होने कहाकि इन्हीं समस्याओं को लेकर धरना दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...