बगहा, दिसम्बर 1 -- नरकटियागंज। छह सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से सभी बीसीओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। नरकटियागंज के बीसीओ सौरभ कुमार ने बताया कि संघ के आवाहन पर अनिश्चितकाल हड़ताल किया गया है। सभी सदस्यों की मांग है कि सरकार प्रखंड स्तर पर सहकार मंडल की स्थापना समेत कार्यालय में कर्मियों की पदस्थापना करें। इसके अलावा वाहन सुविधा मुहैया कराने एवं पैक्स स्तर पर कम्प्यूटर ऑपरेट की नियुक्ति करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...