रायबरेली, अप्रैल 27 -- रायबरेली, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में लगभग सभी 54 विद्युत उपकेंद्रों में विरोध प्रदर्शन हुआ। संघ ने विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। संविदा कर्मचारियों ने जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम और, द्वितीय तथा सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन दिया है। इसमें संविदा कर्मचारियों द्वारा कर्मचारी पर फेस अटेंडेंस अप डाउनलोड करने का दबाव बनाने तथा गुप्त तरीके से कर्मचारियों के छटनी का विरोध जताया गया है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मार्च माह में वेतन भुगतान नहीं मिला है।अप्रैल माह में कर्मचारियों की उपस्थिति में छटनी के नाम पर कटौती करने का पावर कार्पोरेशन प्रबंधन के अधिकारियों पर आरोप लगाया है। इससे संवि...