रांची, जून 14 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा साइडिंग में काम करने वाले असंगठित मजदूरों के हितों को लेकर जेएलकेएम ने सीसीएल प्रबंधन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। 15 दिनों के अंदर अगर असंगठित मजदूरों की मांगों को नहीं माना गया तो जेएलकेएम पार्टी मजदूरों के हितों के लिए 30 जून से पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगी। इससे संबंधित एक पत्र अनुमंडल पदाधिकारी रांची को भी प्रेषित किया गया है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार पिपरवार क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा यह आंदोलन सफल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यदि धरना लंबा चला तो पार्टी के वरीय पदाधिकारी सहित पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो भी समर्थन में शामिल होंगे। ...