रुडकी, नवम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के लामग्रंट गांव निवासी युवक ने अन्य युवक पर उसकी बाइक मांगकर ले जाने और बाइक वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिसने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घाड क्षेत्र के लामग्रंट गांव निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मसाई कला गांव निवासी एक युवक कुछ दिन पूर्व उनकी बाइक को मांग कर ले गए था। आरोप है कि युवक ने बाइक वापस नहीं की। साथ ही बाइक मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोनू निवासी मसाई कला के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। उपनिरीक्षक बालाराम जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू...