लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ। मदेयगंज थाना क्षेत्र में मां, बेटे पर दबंगों ने धारदार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के लखनऊ कॉन्वेंट के सामने रहने वाली लक्ष्मी देवी ने बताया कि शनिवार की रात उनके पुत्र शुभम व उसके दोस्त राज पर रंजिश को लेकर अमित, सुजीत, आशू आदि ने धारदार से हमला कर दिया। वह बचाने दौड़े तो हमलावरों ने उसको भी जख्मी कर दिया। हमले के बाद आरोपी गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना को लेकर पीड़िता ने नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...