महोबा, सितम्बर 3 -- चरखारी (महोबा), संवादाता। शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। पिता की तहरीर पर गांव के ही दो युवकों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सूचना पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों आरोपी फरार हैं। चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गांव गुढ़ा निवासी मैयादीन अहिरवार ने बताया कि उनका 30 वर्षीय बेटा उदयभान मंगलवार दोपहर गांव के ही मूलचंद के घर गया था। मूलचंद और भारत सिंह के मिलकर तीनों ने शराब पार्टी की। पार्टी के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया और भारत ने उदयभान पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल उदयभान की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद दोनों भाग निकले। हत्या की सूचना पर अपर पुल...