महोबा, अप्रैल 22 -- महोबा। शासन द्वारा किए गए 33 आईएएस अफसरों के स्थानांतरण में जिले में तैनात रहे जिलाधिकारी मृदुल चौधरी का भी स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर गजल भारद्वाज को जिले का डीएम बनाया गया है। बता दें कि शासन ने देर रात लगभग 33 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं । सितंबर 2023 से जिले में तैनात जिलाधिकारी मृदुल चौधरी का स्थानांतरण झांसी किया गया है । जबकि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव गजल भारद्वाज को महोबा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके पहले वह सहारनपुर में नगर आयुक्त रह चुकी हैं। गजल भारद्वाज रुड़की की निवासी बताई जाती हैं। नए जिलाधिकारी के आने के बाद जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टरों और उप जिलाधिकारियों के क्षेत्र में भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...