अयोध्या, जुलाई 28 -- अयोध्या, संवाददाता। नाका स्थित एक होटल में हरियाली तीज महोत्सव के दौरान रजनी गुप्ता तीज क्वीन चुनी गयी। इसके साथ में अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता का चयन किया गया। यश म्यूजिकल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर की धर्मपत्नी राज लक्ष्मी त्रिपाठी रही। विशिष्ट अतिथि के रुप में संजू सिंह मेयर सहजनवा गोरखपुर एवं निर्णायक के रूप में नोएडा के म्यूजिक स्कूल की फाउंडर सुनीता गुप्ता व लखनऊ की लोक गायिका शिप्रा मौजूद रही। तीज क्वीन के खिताब के लिए सभी सुंदरियों ने रैम वॉक करके निर्णायक के सामने अपना परिचय दिया। सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनमें से सभी श्रृंगारों से सजी तीज क्वीन रजनी गुप्ता रही। रजनी को ताज पहनाया गया और सोलह सिंगार और बहुत सारे गिफ्ट दिए गए। अन्य प्रतियोगिताओं में तोशी तिवारी गायन की विज...