झांसी, जनवरी 10 -- झांसी। झांसी महोत्सव के दौरान आइस्क्रीम के रुपए को लेकर दुकानदार व ग्राहक में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लात-घूंसे चले। जिससे वहां हड़कंप मच गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बाद में वहां पहुंचे सिपाहियों ने मामला शांत कराया। इन दिनों शहर में झांसी महोत्सव चल रहा था। बीती देर रात एक आइसक्रीम पार्लर पर कुछ लोग आइस्क्रीम लेने गए थे। तभी रुपए के लेनदेन को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच पहले कहासुनी हुई। लेकिन कुछ ही पलों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलने लगे। मेले में मौजूद लोगों के बीच हुई इस मारपीट से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कई लोग डर के कारण इधर-उधर भागते नजर आए। घटना का ...