कोटद्वार, दिसम्बर 9 -- कोटद्वार में श्री सिद्धबली बाबा अनुष्ठान महोत्सव के समापन के बाद मंगलवार को ग्रीन आर्मी देवभूमि संगठन ने क्षेत्र के स्कूलों के रासेयो स्वयं सेवकों के साथ मिलकर मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष शिवम नेगी ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि मेला या अनुष्ठान में आने वाले लोग अपने साथ प्लास्टिक की चीजें भी लाते हैं और उन्हें इधर उधर बिखेर देते हैं। यह प्लास्टिक ही वातावरण को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में हम सबका दायित्व बन जाता है कि हम मेला या अनुष्ठान क्षेत्र को साफ करने का बीड़ा उठाएं। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने संगठित होकर श्री सिद्धबली मंदिर परिसर, नवदुर्गा मंदिर, डीएफओ कार्यालय मार्ग ,श्री फलाहारी बाबा मंदिर और श्री सिद्धबली पार्क से लगभग 80 बैग से अधिक कूड़े का संग्रह कर निस्तारित किया। क...