हजारीबाग, जुलाई 14 -- हजारीबाग। श्रद्धा और भक्ति के संगम के रूप में हजारीबाग में इस वर्ष दादी सेना के तत्वावधान में द्वितीय वार्षिक महोत्सव 2025 का आयोजन पूरे उत्साह और भव्यता के साथ किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियों का शुभारंभ राणी सती मंदिर परिसर में पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर दादी सेना के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के बीच आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की और अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। महोत्सव का शुभारंभ 18 जुलाई को संध्या 4:00 बजे रानी सती मंदिर परिसर में दादी जी के श्रृंगार महोत्सव एवं मेहंदी महोत्सव के साथ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...