चतरा, सितम्बर 20 -- चतरा संवाददाता। इटखोरी भद्रकाली मंदिर के पीछे रविवार को होने वाले शिव गुरु महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। महोत्सव में बिहार झारखंड के कई जिलों से सैकड़ों गुरु भाई बहन शामिल होंगे। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु लगभग दो माह से शिव शिष्य गांव-गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम में आकर शिव के गुरु स्वरूप की बात सुनने और अपने जीवन में उतारने का आग्रह कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित शिव शिष्य सह कार्यपालक अभियंता भाई अखिलेश ने महोत्सव का आयोजन का उदेश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि साहब श्री हरिन्द्रनाद जी के बताए मार्ग पर चलते हुए हर वर्ष आयोजन किया जाता है। महालया के अवसर पर माता भद्रकाली के दरबार में साहब का प्रति वर्ष आगवन की परंपरा को बरकरार रखा जा रहा है। सभी गुरु भाई बहन अपने गुरु की चर्चा व भजन किया जाएगा। ...