हापुड़, नवम्बर 8 -- दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ के शिक्षक, साहित्यकार और विज्ञान संप्रेषक महेश वर्मा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने इटली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। महेश वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिल्ली-एनसीआर के विश्व धरोहर स्थलों पर आधारित अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया। उनके इस नवाचारपूर्ण शैक्षणिक प्रयोग की सराहना अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविदों और प्रतिभागियों ने की। इटली से लौटने पर दीवान इंटर कॉलेज के स्टाफ, सहयोगियों और विद्यार्थियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उपलब्धि पर बधाईयां दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...