नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट, फिल्ममेकर महेश भट्ट और किरण भट्ट के बेटे हैं और पूजा भट्ट के भाई। राहुल ने हाल ही में कई ऐसे स्टेटमेंट्स दिए हैं जिन्हें सुनकर सब हैरान हो गए हैं। राहुल ने जहां आलिया को पूजा भट्ट के कम्पैरिजन में पानी कम चाय बताया तो वहीं पूजा और पिता महेश के किस फोटो पर भी बात की है जिसको लेकर काफी विवाद भी हुए थे।क्या बोले राहुल पिंकविला हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा, 'मैं उस वक्त 13-14 साल का था। वैसे सुनो फिल्म परिवार के बच्चे ना या तो बहुत परेशान रहते हैं या तो बहुत मजबूत होते हैं। तो कुछ चीजों को लेकर मुझे फर्क नहीं पड़ता है। हमको मालूम है सच क्या है। हमने बचपन से देखा है यार, जान से मारने की धमकियां, आईटी रेड, ये मोर्चे, खर्ते, मरामारी, ये बचपन से देखते ऐए हैं तो तुम लोगों को...