बदायूं, अक्टूबर 5 -- बिल्सी। नगर के श्री महेश बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 10, 11 और 12 के छात्र-छात्राओं ने भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान विषण की विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। निर्णायक मण्डल में सैदपुर के सय्यद महाविद्यालय के शिक्षक हिरदेश कुमार और अभय चौहान ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं से बनाये गये माण्डल पर प्रश्न किये। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मुकुल मालपाणी ने एवं प्रधानाचार्य डा. रोहताश कुमार, उप प्रधानाचार्य आलोक सक्सेना छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...