चतरा, जुलाई 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। आखिरकार सदर थाना पुलिस ने हथकड़ी के साथ भागे महेश बांडों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। वैसे महेश तो गिरफ्तार हो गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक हथकड़ी को बरामद नहीं किया गया है। मालुम हो कि मंगलवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के डाढा गांव में ट्रेंच काटने में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में वन विभाग ने मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेजने की तैयारी कर रहा था। जेल भेजने के पहले महेश बांडों को हथड़ी लगाकर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिये वनकर्मी लाये थे। इसी दौरान दर्जनों की संख्या में महेश बांडों के समर्थक सदर अस्पताल पहुंच गये और वनकर्मियों से हांथा पाई करते हुए हथकड़ी लगे महेश बांडों को नारा लगाते हुए अपने साथ भगा ले गये। इस मामले में सदर थाना में 13 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...