बेगुसराय, फरवरी 22 -- नावकोठी। महेशवाड़ा पंचायत के रमौली गांव में गाय बांधने के विवाद में हुई मारपीट में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये। जख्मियों में रामजपो महतो, उनकी पत्नी कौशल्या देवी व पुत्र पप्पू कुमार है। इनका इलाज नावकोठी पीएचसी में किया गया। पप्पू की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां वह इलाजरत है। कौशल्या देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही संतोष कुमार, मंतोष कुमार, दिलीप कुमार एवं ज्ञानचंद कुमार पर लोहे के रोड, पिस्तौल के बट से पीटकर जख्मी कर देने, नकद 5 हजार रुपये छीनने, जेवर ले भागने का आरोप लगाकर नामजद किया है। उसने बताया कि रास्ते पर गाय बांधने का विरोध किया गया। इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पंचायती भी की गई। इनलोगों ने पंचों के निर्णय मानने से इनकार कर दिया। पंचायती...