हजारीबाग, जून 10 -- दारू प्रतिनिधि। दारू के जिनगा पंचायत के महेशरा स्थित निमियाटांड़ मैदान में आयोजित 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग समापन आठ जून को हुआ। महेशरा क्रिकेट क्लब कि ओर से आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में कुल 51 टीमों ने हिस्सा लिया। दारू, विष्णुगढ़, इचाक, कटकमदाग, कटकमसांडी, रामगढ़, बरही, मांडू,कठहारा, फूसरो सहित विभिन्न प्रखंडों से पहुंची थीं। टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल मैच महेशरा एमपीएस और ओरिया 11 के बीच खेला गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए महेशरा एमपीएस ने खिताब अपने नाम कर लिया, वहीं ओरिया 11 उपविजेता रही। सेमीफाइनल मुकाबले में बोधी बागी चंदाप्रजापति, को और ओरिया 11 के बीच तथा दूसरा मुकाबला महेशरा एमपीएस और फायर 11 के बीच खेला गया, जिसमें कड़ा संघर्ष देखने को मिला। विनय मैन ऑफ द मैच चुना गया। कार्यक...