गिरडीह, जुलाई 8 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत के महेशमुंडा गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम और झामुमो पंचायत सचिव शब्बीर अंसारी के सकारात्मक पहल पर बदला गया है। बताया गया कि उक्त गांव में लगा हुआ ट्रांसफार्मर पिछले दिनों बारिश में जल गया था। जिस कारण ग्रामीणों को बिजली के बिना रहना पड़ता था। बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने अपनी समस्या की जानकारी पंचायत के मुखिया और झामुमो प्रखंड सचिव को दिया। दोनो व्यक्तियों ने उक्त बातें झामुमो नेता फरदीन इम्तियाज को बताया। फरदीन इम्तियाज के सकारात्मक पहल पर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। मौके पर संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण और स्थानीय बिजली मिस्त्री उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...