लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- मोहम्मदी (महेशपुर) के रेंजर नरेश पाल सिंह के सेवानिवृत होने पर महेशपुर रेंज मे भाव भीनी विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डी एफ ओ सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे। डीएफओ संजय कुमार विश्वाल ने माला पहना कर इनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि करीब तीन साल पहले नरेश पाल सिंह ने महेशपुर रेंजर का चार्ज लिया था। इनके कार्यकाल मे संतोष जनक कार्य हुए है। इनके कार्यकाल की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। सेवानिवृत रेंजर नरेश पाल सिंह ने लोगों से कहा कि 1989 मे हमने वन विभाग मे वन दरोगा के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी। इस मौके पर एसडीओ पलिया पीयूष मोहन श्रीवास्तव, अभय प्रताप सिंह, रेंजर गोला संजीव कुमार तिवारी, शारदा नगर अभय प्रताप, मैगलगंज केके सागर और महेशपुर के नवागत रेंजर निर्भय प्रताप शाही सहित महेशपुर रेंज का समस्त ...