लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- महेशपुर। महेशपुर रेंज की महेशपुर गांव के पास हाथियों नें खेतों मे धावा बोल दिया। हाथियों ने गन्ने और गेहूं, लाही की फसलों को खूब रौंदा। जिसके कारण किसानो को काफी नुकसान हुआ है। हाथी के साथ साथ बाघ के भी ताजे पगमार्क मिले है। जिसके कारण इलाके मे दहशत का माहौल है। महेशपुर गांव के पास ही कोठी गणेशपुर निवासी गौरव शर्मा का खेत है। उन्होने अपने खेतो के चारो तरफ जाली से घेरा बंदी कर रखी है। दो दिन से देर रात मे हाथियों का झुंड इनके खेतो को लगातार रौंद रहा है। हाथी इनकी जाली की घेराबंदी तोड़कर खेतो मे घुस गये और इनकी गन्ने और धान और लाही की फसल को काफ़ी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद हाथियों का झुंड सिकंदर सिंह के खेतो मे घुस गया। यहां पर भी गन्ने और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। किसान बताते है कि जब हाथियों की आहट खेतो...