लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- थाना हैदराबाद के गांव महेशपुर मे एक युवक की बुखार से मौत हो गईं। मौत की खबर से परिवार वालो मे कोहराम मच गया। थाना हैदराबाद के गांव महेशपुर निवासी आजाद का 22 वर्षीय पुत्र राहिल को गुरुवार की शाम करीब चार बजे बुखार आ गया। परिजन एक निजी अस्पताल मे ले गये। जहां उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन शाहजहांपुर ले गये। यहां भी हालत मे सुधार नहीं हुआ तो बरेली ले गये। वहां कुछ देर उपचार के बाद उसकी मौत हो गईं। पिता आजाद बताते है कि बुखार के बाद उसको लकवा की स्थिति बन गई थी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गौर तलब है कि इस महेशपुर इलाके मे बुखार सहित सक्रांमक रोगों ने पैर पसार रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...