लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- महेशपुर। नेपाल से निकलकर पीलीभीत के रास्ते होते हुए हाथियों का एक दल अब दोबारा फिर बीस दिन बाद महेशपुर जंगल में आ गया है। हाथियों के दोबारा आ जाने के कारण किसान एक बार फिर चिंतित हो गये है। हालांकि वन टीम लगातार गश्त करके नजर रखे हुए है। वन टीम जंगल के किनारे खेती करने वालो किसानो को खेत में न जाने की अपील कर रही है। बीस दिन बाद उत्पाती नेपाली हाथियों का एक दल दोबारा महेशपुर जंगल मे आ गया है। हालांकि हाथियों की संख्या दो तीन ही बताई जा रही है। हाथियों के आ जाने के कारण महेशपुर इलाके के किसान एक बार फिर चिंतित हो गये है। उनको यह डर सता रहा है कि उनकी एक साल की मेहनत से उगाई गई गन्ने की फ़सल को हाथी एक ही दिन मे न चट कर जायें। किसानों के हालात यह है कि वह खेत मे जाने से डर रहे है। हालांकि रेंजर निर्भय प्रताप शाही ने...