मधुबनी, मई 6 -- झंझारपुर। थाना क्षेत्र के सिमरा पंचायत स्थित महेशपुरा गांव में बीते रात चोर 10 घरों में पहुंचा। वार्ड एक, दो और तीन में चोरों ने पूरी रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। सभी घरों में चोरी का प्रयास किया। चार से पांच घरों में सफलता मिली। जबकि तीन घरों से 3.50 लाख से ज्यादा के चोरी की प्राथमिकी भी थाने में दर्ज की गई है। हद तो यह है की चोरी के दौरान एक घर को छोड़कर रात में ना तो ग्रामीणों को इस चोरी की भनक लगी और ना ही रात्रि गस्ती में लगने वाले पुलिस को ही इस चोरी की घटना की कोई भनक लग पाई। कहां कहां हुई चोरी: महेशपुरा गांव के वार्ड 3 निवासी प्राथमिक विद्यालय गनोली के शिक्षक उमेश कुमार महतो के घर ग्रिल की खिड़की के सहारे चोरों ने प्रवेश किया। ढाई लाख से ज्यादा के गहने और 14000 नगद की चोरी कर ली। बाहर जाते समय गेट बाहर से बंद कर...