खगडि़या, मई 17 -- गोगरी। एक संवाददाता थानाक्षेत्र अंतर्गत महेशखूंट अगुवानी पथ पर मनसा बाबा स्थान के पास एक बार फिर से छिनतई गिरोह सक्रिय हो गया है। इस मामले मे गोगरी इमादपुर निवासी बलवीर कुमार द्वारा गोगरी थाना में आवेदन देकर नयाटोला निवासी आशीष यादव एवं चांदपुर यादव टोला निवासी मनीष यादव के खिलाफ आवेदन दिया है। पीड़ित युवक ने कहा की जब वह गत 14 मई की रात्रि एक बजे किसी कार्य से महेशखूंट से अपने घर की ओर लौट रहा था तो मनसा बाबा स्थान के पास उक्त आरोपी ने उसे रोका और 10 हजार रुपया रंगदारी मांगने लगा। नहीं देने पर मेरा मोटरसाइकिल छीन लिया। उसके साथ कई सहयोगी भी थे। मोटरसाईिकल छीनकर वे लोग चलते बने और धमकी दी की पुलिस केस करोगे तो जान से मार देंगे। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि आवेदक के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है...