खगडि़या, मई 3 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि बरौनी कटिहार रेलखंड के महेशखूंट रेलवे स्टेशन स्थित काजीचक ढ़ाला के पास शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक महेशखूंट पूवारी टोला निवासी 66 वर्षीय प्रेमचंद महतो बताया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि मृतक खगड़िया से महेशखूंट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था। महेशखूंट काजीचक ढ़ाला के पास ट्रेन से गिर गया। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया घटना की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...