खगडि़या, दिसम्बर 19 -- महेशखूंट। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में महेशखूंट पावर हाउस के जेई निरंजन कुमार के नेतृत्व में विद्युत चोरों के विरुद्ध छापेमारी की गई। जानकारी के मुताबिक झिकटिया निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र विकास कुमार गुप्ता के विरुद्ध 19928 जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज किया गया। वही रघुनंदन मंडल के पुत्र ललित कुमार के विरुद्ध 15255 जुर्माना के साथ मामला दर्ज किया। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...