गोंडा, सितम्बर 26 -- मनकापुर। शुक्रवार को विकास खंड के ग्राम पंचायत महेवा गोपाल में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी खंड विकास आधिकारी/आईएसवी मोहम्मद आजम खान ने की। एपीओ अमित राव ने लोगों को मनरेगा व जाब कार्ड आदि के बारे मे पूरी जानकारी दिया। ग्राम प्रधान परमेश्वर सिंह ने कहा कि सभी पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। इस मौके पर पंचायत सचिव वंदना वर्मा, हरि शंकर सिंह, एडीओ पंचायत गणेश प्रताप सिंह, एडीओ समाज कल्याण धीरेन्द्र प्रताप सिंह, हरीश पान्डेय, लल्लन, गोपी नाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...