लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- कस्बे में बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम ने बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे एक अस्पताल को सील कर दिया। एसीएमओ डा. अमितेश द्विवेदी, डिप्टी सीएमओ डा. राम मोहन गुप्ता टीम के साथ गुरुवार की देर शाम छापेमारी की। अस्पताल संचालक अस्पताल संबंधित कोई प्रपत्र नही दिखा पाया और न ही कोई डाक्टर मिला। इस पर टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। एसीएमओ डा. अमितेश द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में कोई डाक्टर नही मिला। संचालक द्वारा कोई कागज न दिखा पाने के कारण अस्पताल सील कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...