बलिया, फरवरी 19 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम (सुखपुरा) में बिलारी अंतरजनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को छपरा व महेन (गाजीपुर) के बीच खेला गया। इसमें छपरा ने महेन को 2- 0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। मैच के पहले हाफ के पांच मिनट बाद ही छपरा ने एक गोल दागकर बढ़त बना ली। महेन‌ के खिलाड़ी लगातार प्रयास करते रहे लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। मैच समाप्ति के पांच मिनट पहले ही छपरा ने एक और गोल दागकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व सौरभ कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। रेफरी वीरेंद्र सिंह अकेला, राजू राय व अजीत सिंह रहे, जबकि कमेंट्री राणा सिंह व अमित कन्नौजिया ने किया। आयोजक संगम यादव, सुरेन्द्र सिंह, पंचानंद याद...