बेगुसराय, जनवरी 8 -- गढ़पुरा। गढ़पुरा प्रखंड के चिह्नित विद्यालयों के नियमित शिक्षकों का वेतन आदि कार्य के लिए मध्य विद्यालय मछराहा रजौड़ विधालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र राम को डीडीओ बनाया गया है। उन्हें इससे संबंधित अतिरिक्त कार्य के लिए मध्य विद्यालय गढ़पुरा कार्यालय होगा। इनको डीडीओ बनाए जाने से प्रखंड के नियमित शिक्षकों में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राहुल नगर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर के प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण मिश्र आदि ने बधाई दी है। वहीं, शिक्षकों का कहना है कि महेन्द्र राम का शिक्षक के प्रति सहानुभूति रहती है। अब इनके कार्यकाल में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...