अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़। महेंद्र नगर में जलभराव की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। सड़क पर कीचड़ होने से लोग परेशान हैं। लीकेज की समस्या का निदान अभी नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर नाले का पानी भी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। स्थानीय निवासी अमन कुमार ने बताया कि पिछले कई महीने से महेंद्र नगर में जलभराव की समस्या बनी हुई है। कभी पाइप लीक हो जाती है तो कभी नाले का पानी ओवर फ्लो होकर बहने लगता है। इससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों को समस्या झेलनी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...