जहानाबाद, अगस्त 18 -- जिला परिषद के द्वारा पांच लाख रुपये लागत से कराया जाएगा निर्माण मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड के मेहंदीया बाजार में शौचालय का निर्माण यथाशीघ्र किया जाएगा इसके लिए करीब 5 लाख राशि की स्वीकृती दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर भाग एक की जिला परिषद सदस्य अमृता रानी ने बताया कि मेहंदीया बाजार के लोगों की मांग के आधार पर मेहन्दीया में शौचालय निर्माण का कार्य जिला परिषद फंड से शुरू किया जा रहा है। शौचालय निर्माण का कार्य मेहन्दीया स्थित पुरानी थाना के पास पूर्व से बने शौचालय के पास ही होगा। चार शौचालय का निर्माण किया जाएगा जिसमें करीब 5 लाख की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि लोगों को शौचालय न होने को लेकर काफी कठिनाई होती थी। बन रहे शौचालय में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा दिये जाने के बाद उनकी परेशानी कम होगी। अगले मा...