अंबेडकर नगर, जनवरी 9 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा विकास खंड क्षेत्र के महुवारी में ग्रामीणों को गड्ढायुक्त सड़क से आवागमन करना पड़ रहा है। शुक्रवार को पूर्व प्रधान मायाराम यादव के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क की मरम्मत अविलम्ब किए जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन के लोग उनकी नहीं सुन रहे हैं। ग्रामसभा महुवारी के डंड़वा में पूर्व प्रधान मायाराम यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। मायाराम यादव ने बताया कि यह सड़क वर्ष 2018 में बनी थी। सड़क जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की अनदेखी के कारण पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। आए दिन इस सड़क पर लोग गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। एक हजार की आबादी वाले इस गांव के सड़क की हालत गंभीर है। प...