दरभंगा, सितम्बर 15 -- बहेड़ी। हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने रविवार को बहेड़ी प्रखंड की सुसारी तुर्की पंचायत अंतर्गत महुली वार्ड तीन में रघवा मोड़ स्लूईस गेट के पास कमला नदी में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत छ लाख 22 हजार से निर्मित छठ घाट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आस्था और लोक संस्कृति से जुड़ा छठ महापर्व हमारे समाज की आत्मा है। ऐसे पवित्र अवसरों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित घाट का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो रहा है, जिससे आम जन को सीधे लाभ मिल रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मंडल, हीरा झा, संजीत साहू, आशाराम चौधरी, कुंदन लालदेव, रमाकांत झा, बच्चाकांत राय, संजीव झा, रविंद्र चौपाल, अमित यादव, जयशंकर झा, सुरेन्द्...