आरा, मई 12 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के महुली गंगा नदी घाट पर बैशाख पूर्णिमा के अवसर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। मनीष सिंह ने कहा कि मां गंगा के पावन जल में स्नान करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जन्मों के पाप भी धुल जाते हैं। गंगा आरती का दृश्य हर किसी को भक्तिमय करने के लिए काफी है। मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए हम सभी का अपना योगदान और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस महाआरती को सफल बनाने में चंदन कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, राहुल कुमार, मुरारी तिवारी, मनीष तिवारी, मनु सिंह, कुंदन सिंह, विकास कुमार, अर्जुन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...