भभुआ, मई 16 -- (पेज तीन) रामपुर। करमचट थाना क्षेत्र के बिछीबांध गांव से चार लीटर देसी महुआ शराब के साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के बिछीबांध गांव निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र दीनबंधु सिंह है। गुप्त सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची तो घर के बगल के खेत में छुपाकर रखी चार लीटर देसी महुआ शराब मिली। शराब को बरामद करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ताड़ी पीने के आरोप में दो आरोपित पकड़ाए भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने ताड़ी पीने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्त...