पलामू, जून 14 -- पाटन। किशुनपुर ओपी की पुलिस ने बरडीहा एवं कररकला गांव में अवैध महुआ दारू बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध गुरुवार की देर शाम में छापामारी कर 250 लीटर से अधिक शराब और दो क्विंटल से ज्यादा जावा महुआ नष्ट किया है। ओपी प्रभारी नीलेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। पुलिस को देखते ही आरोपी भाग निकले। पुलिस ने गांव वालों को शराब का अवैध धंधा नहीं करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...