हाजीपुर, अगस्त 6 -- हाजीपुर। नि.सं. महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन ने सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना की। बिहार के लोगों की सुख-समृद्धि और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए महादेव से उन्होंने मन्नत मांगी। पूजा -अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर से बाहर निकलने पर कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर 'माई बहिन योजना लागू की जाएगी, जिससे करोड़ों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। पूजा अर्चना के दौरान विशाल गौरव, पंकज कुमार, दीपक कुमार, सुकेश कुमार, ई.अमर अलोक, हरि लाल राय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...