दरभंगा, सितम्बर 17 -- बहेड़ी। पघारी पंचायत के महुआ में बजरंगबली मंदिर परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मनाया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर तीन से शाम सात बजे तक होगा। इसकी तैयारी का जायजा लेने भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके चौधरी मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यर्ताओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। कहा कि इस अवसर पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन होगा। आरके चौधरी ने समीक्षा बैठक भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...