हाजीपुर, अगस्त 18 -- महुआ, एक संवाददाता महुआ-हाजीपुर मार्ग अवस्थित पानापुर मिडिल स्कूल के पास राधेकृष्ण गजेंद्र बिहारी मंदिर पर चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कथा ज्ञान यज्ञ में शनिवार की देर रात भगवान चक्रधर को जन्म लेते ही श्रद्धालुओं के नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयघोष से स्थल गूंज उठा। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिला पुरुष, युवा युवतियां श्रद्धालु सोहर और मंगलगान गाकर नाचने लगे। रविवार को यहां चल रहे 6 दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी कथा ज्ञान जग का विधिवत समापन किया गया। जन्माष्टमी के मौके पर संतों के द्वारा मंत्रोचार के बीच भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कराया गया। महिला श्रद्धालुओं ने मंगलगान गाकर स्थल को भावमय बना दिया। इस मौके पर हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा-कृष्णा हरे हरे, हरे रामा हरे रामा रामा-रामा हरे हरे के जाप गूंजते रहे। यहां म...