सहरसा, जुलाई 9 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के महुआ बाजार ग्वालपाड़ा भाया बलैठा सडक चौडीकरण की स्वीकृति कैबिनेट में मिलने से पूर्वी इलाके के लोगों में काफी खुशी है। उक्त सडक निर्माण कार्य के बाद पूर्वी इलाके के करीब आधे दर्जन से अधिक पंचायत के सैकड़ों गांव के लोगों को सीमावर्ती जिला मधेपुरा सहित पूर्णियां सीमांचल के साथ साथ कई जिले जाने में लोगों को मददगार साबित हो सकती है। कैबिनेट में स्वीकृति मिलने को लेकर मंगलवार को स्थानीय जदयू विधायक सह मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने हिन्दुस्तान से खास बात चीत में कहा कि दस दिन पहले उक्त सडक चौडीकरण के लिए लिखा गया था। दस दिन में ही महुआ बाजार ग्वालपाड़ा भाया बलैठा मुख्य सडक चौडीकरण का कार्य पथ निर्माण विभाग के द्वारा करीब 39 करोड़ की लागत से दस किलोमीटर सडक चौडीकरण का क...