हाजीपुर, दिसम्बर 9 -- महुआ, एक संवाददाता अतिक्रमण के विरुद्ध महुआ में मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया। यह अभियान जिला प्रशासन के निर्देशानुसार महुआ अनुमंडल कार्यालय द्वारा जारी आदेश पर आंचल और नगर परिषद कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया। इस दौरान सड़क की भूमि पर झुग्गी-झोपड़ी, एस्बेस्टस के बने दुकानों और मकान को बुलडोजर से हटाया गया। हालांकि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में सड़क की भूमि को खाली करने के लिए हिदायत दी गई थी। जिससे अधिकतर लोग स्वयं अतिक्रमण को खाली कर रहे थे। वहीं जहां पर अतिक्रमण था उसे प्रशासन ने हटवाया। यहां अतिक्रमण खाली कराने के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। महुआ 02- महुआ बाजार के गोला रोड में अतिक्रमण को हटाने के लिए खड़ा बुलडोजर और लोगों की भीड़।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...