फतेहपुर, अगस्त 19 -- फतेहपुर। गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा होने के अब गांव के मुहानों के साथ ही घरों में पानी पहुंचने लगा है। जिसके चलते कई गांव व मजरों के ग्रामीणों को बाढ़ राहत शिविर महुआ घाटी में विस्थापित कराया गया। वहीं सीडीओ पवन कुमार मीणा ने बाढ़ राहत शिविर के साथ ही प्रभावित गांव का दौरा कर ग्रामीणों का हाल जानने के साथ ही सम्बंधितो को सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखे जाने के निर्देश दिए। उधर गंगा की बाढ़ में खेतों के जलमग्न हो जाने के चलते मवेशियों के चारे का संकट भी ग्रामीणों के सामने खड़ा हो रहा है। गंगा का पानी गांव व घरों तक पहुंचने के चलते बाढ़ प्रभावित कालीकुंडी, जाड़े का पुरवा, सदनहा, बिंदकी फारम आदि गांव के करीब 40 परिवारों के एक सैकड़ा सदस्यों को गांव से निकालकर महुआ घाटी में बने बाढ़ राहत शिविर में विस्थापित कराया गया। जहां प...