बुलंदशहर, अगस्त 3 -- थाना क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा में नहर के समीप पानी के गड्ढे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सीओ प्रखर पांडे, थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। मृतक के सिर में कुछ चोट के निशान में मिले हैं। मृतक के पैरों में मौजे बरामद हुए हैं जबकि जूते नहीं मिले हैं। शव के पास ही अंगोछा पेड़ पर रखा हुआ मिला। जिससे आशंका का जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को थाना क्षेत्र में फेंका गया है। थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। नहर किनारे पानी के गड्ढे में शव बरामद हुआ है। शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...