गोंडा, फरवरी 11 -- छपिया, संवाददाता। क्षेत्र में 25वीं चन्द्रभान सिंह स्मारक महिला और पुरुष प्रान्तीय वालीवाल प्रतियोगिता का मंगलवार को रंगारंग शुभारंभ किया गया । इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने किया। उद्घाटन मैच सीबी सिंह डिग्री कालेज मंडफ ने महुआ को हराकर अपना परचम लहराया। महुआ की टीम उद्घाटन मैच में 25-19 और 25 -21 से हार गयी। मंडफ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने खिलाड़ियों का तालियां बजा कर उत्साहवर्धन किया। विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि खेलकूद से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है। ग्रामीण स्तर पर खेल को बढ़ावा मिलता है। जगन्नाथपुर धूरनपुर कुसमी की टीम ने लीग मैच जीत लिया। जिला पंचायत सदस्य बृजेश प्रताप नारायण सिंह, कृष्णा तिवारी, प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रताप नारायण सिंह, युवा समाज सेवी अर...