गंगापार, मार्च 27 -- महुआ के पेड़ों पर फल लहलहाने लगे हैं। जिन्हें देखकर बागवान गदगद हैं। यदि मौसम ने साथ दिया और किसानों की ओर से सावधानी बरती गई तो, इस बार महुआ खूब धमाल बचाएगा। मार्च के आखिरी सप्ताह से महुआ के पेड़ों में फल आने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब पूर्ण विकसित फल के रूप में पेड़ों पर दिखाई दे रहे हैं और आगे बेहतर लाभ का संकेत दे रहे हैं। पिछले वर्ष महुआ की पैदावार पर मौसम की मार पड़ गई थी और जिसके कारण इनकी कीमतों में काफी इजाफा हो गया था। कीमतों के कारण ललही छठ पर लोगों को महुआ ढुंढ़ना पड़ा था। इस फल से घरों में महुकरी संहिता अन्य खाद्य पदार्थ बनाया जाता है। पिछले साल लोग भरपूर स्वाद नहीं ले पाये थे। लेकिन इस बार पर्याप्त मात्रा में पेड़ों पर महुआ आने से किसानों बागवानों में खुशी दिख रही है। जिन व्यापारियों ने महुआ के बगीचों का ...